2.24 करोड़ से 6 सरकारी स्कूलों में होंगे विकास कार्य

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने केबिनेट मंत्री देवस्थान एवं पर्यटन विश्वेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर डीग के 6 सरकारी स्कूलों के लिए नाबार्ड एवं पीएबी योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 24 लाख 36 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से अब स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर रूम आदि बुनियादी सुविधाओं के साथ स्कूलों का कायाकल्प होगा। डीग के 5 सरकारी स्कूलों में नाबार्ड एवं 1 स्कूल में पीएबी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य होंगे। नाबार्ड योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पीएबी योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के टेंडर राज्य स्तर से जारी होंगे।

इन स्कूलों में होंगे कार्य... राजकीय माध्यमिक स्कूल नगला मोती - राशि 35.66 लाख, स्कूल में 2 कक्षा-कक्ष, 1 विज्ञान लैब, 1 लाइब्रेरी (योजना पीएबी), राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल इकलैरा - राशि 43.85 लाख, स्कूल में 1 विज्ञान लैब, 1 लाइब्रेरी, 1 कला-कक्ष, 1 कम्प्यूटर रूम (योजना नाबार्ड), राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बरौलीचौथ - राशि 30.15 लाख, स्कूल में 3 कक्षा-कक्ष (योजना नाबार्ड), राजकीय आदर्श महिला माध्यमिक स्कूल खेडा ब्राह्मण - राशि 40.70 लाख, स्कूल में 1 कक्षा-कक्ष, 1 विज्ञान लैब, 1 कला कक्ष के साथ 1 कम्प्यूटर कक्ष (योजना नाबार्ड), राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खोहरी - राशि 33.30 लाख, स्कूल में 1 कक्षा-कक्ष, 1 लाइब्रेरी, 1 कला कक्ष (योजना नाबार्ड), राजकीय माध्यमिक स्कूल श्यौरावली - राशि 40.70 लाख, स्कूल में 1 विज्ञान लैब, 1 लाइब्रेरी, 1 कला कक्ष, 1 कम्प्यूटर कक्ष (योजना नाबार्ड) का निर्माण होगा।