सरपंच संघ वैर ने सरकार द्वारा वैर विकास अधिकारी रामफल शर्मा के निलंबन की कार्रवाई का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
संघ ने राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के निजी सचिव को इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिया है। संघ के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने बताया कि सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में लापरवाही बताते हुए वैर विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि पिछले 15 दिन से पोर्टल पर उक्त योजना में कोई पेंडेंसी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाए भुसावर के एक प्रशासनिक अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा योजना में अपीलों का समय पर निस्तारण नहीं किया और उनकी लापरवाही को वैर विकास अधिकारी पर थोप दिया गया है। इसलिए निवर्तमान विकास अधिकारी रामफल शर्मा की निलंबन की कार्रवाई को स्थगित कर प्रकरण की जांच कराई जाए, क्योंकि विकास अधिकारी के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई हुई है जो बिल्कुल गलत है।
बीडीओ के निलंबन पर सरपंच संघ ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी