राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारी तो नहीं?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोज़गारी, आर्थिक स्थिति, किसानों की बदहाली और विदेशों में भारत की छवि को मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.


राहुल मंगलवार को जयपुर में पार्टी की युवा आक्रोश रैली में छात्र युवा वर्ग का रुख़ अपनी पार्टी की और मोड़ने पर ज़ोर देते हुए दिखाई दिए.


लोकसभा चुनावों में हार और पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के कुछ महीनों बाद राहुल गांधी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम था. विश्लेषक कहते हैं कि यह पार्टी में फिर से उनकी ताजपोशी करने की तैयारी का संकेत है.


उधर बीजेपी ने राहुल से राजस्थान में चुनावी वादों का हिसाब माँगा है.


राहुल गांधी अपने भाषण में केंद्र की बीजेपी सरकार को लेकर आक्रामक थे. लेकिन उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून जैसे मुद्दों पर अधिक ज़ोर देने की बजाय विद्यार्थियों और युवाओं को केंद्र में रखा