कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी तरह थर्ड स्टेज में न जाने पाए, इसके लिए केंद्र सरकार हर विकल्प का इस्तेमाल कर रही है। जनता कर्फ्यू में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके खत्म होने के बाद लोगों की भीड़ सार्वजनिक स्थानों पर उमड़ी, उसने केंद्र सरकार और विभिन्न एजेंसियों को सकते में डाल दिया।
उसके बाद भी लोग एकत्रित होते रहे। नतीजा, प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी। सरकार को अब कई जगहों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि लोग किसी न किसी बहाने छोटे समूहों में एकत्रित हो रहे हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने में लगे हैं।
इसके लिए अब सैटेलाइट से मेट्रो सिटी और ग्रामीण इलाकों पर नजर रखी जा रही है। केंद्र के अलावा सभी राज्यों की खुफिया यूनिटों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। सेटेलाइट से फोटो मिलते ही उनकी एक प्रति संबंधित राज्य के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर लगाए गए एक दिवसीय जनता कर्फ्यू और उसके बाद जब 80 से अधिक शहरों में लॉकडाउन करने की घोषणा हुई, तो उस दौरान बहुत सी जगहों से लोगों की तरफ से लापरवाही बरतने की सूचनाएं मिली।