भारत में सीएए लागू होने से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) इस कदर बौखला गया था कि वह पूरे देश में 100 से ज्यादा जगहों पर बम धमाके कराना चाहता था। उसकी साजिश थी कि पूरे देश में सभी धमाके एक ही समय पर किए जाएं। यह खुलासा एसआई के गिरफ्तार आतंकी जहांजेब और उसकी पत्नी हिना ने किया है। इन्होेंने इस साजिश की बात कबूल की है। इसकी पुष्टि इनके मोबाइल की थ्रीमा ग्रुप पर हुई चैटिंग की फोरेंसिक रिपोर्ट से हुई है। इस खुलासे से देश की सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया नगर से आईएस के आतंकी जहांजेब और उसकी पत्नी हिना को गिरफ्तार किया था। सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जहांजेब के मोबाइल से थ्रीमा ग्रुप पर की गई पूरी चैटिंग फोरेंसिक जांच में मिल गई है। चैटिंग के कई लाख पेज हैं। यह दंपती इस पर तिहाड़ जेल में बंद आईएस के आतंकी अब्दुल्ला बासित और अफगानिस्तान में बैठे आईएस के भारत सरगना से चैटिंग करता था। इन दोनों ने जहांजेब से कहा था कि पूरे भारत में एक ही समय पर 100 से ज्यादा बम धमाके करने हैं। हर जगह बम धमाके होने चाहिए। कोई भी इलाका छूटे नहीं। इनमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की मौत होनी चाहिए। भारत सरगना ने आदेश दिया था कि बम धमाकों के लिए सीएए के विरोध में उतरे मुस्लिम युवकों का इस्तेमाल करो। मुस्लिमों को जितना भड़काएंगे, उतना ही अच्छा होगा। सीएए का विरोध कर रहे लोगों को भड़काकर आईएस में भर्ती करो, ताकि भारत में तबाही फैलाई जा सके और सीएए लागू न हो सके।
इसके अलावा, आईएस की साजिश यह भी थी कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाकर प्रसाद में जहर मिला दिया जाए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर ट्रक से लोगों को कुचलवा दिया जाए। ऐसे ‘लोन वुल्फ’ (इनमें आतंकी एक ही होता है) हमले यूरोप में कई स्थानों पर हो चुके हैं। जहांजेब अपने मोबाइल से की गई चैटिंग को डिलीट कर देता था, मगर फोरेंसिक टीम ने इसे दोबारा निकाल लिया। इस चैटिंग में सरगना ने कहा था कि सीएए के विरोध में शामिल युवाओं को धर्म के बारे में विस्तार से बताओ। इसके बाद उन्हें जन्नत के ख्वाब दिखाकर धमाकों में इस्तेमाल किया जा सकता है।